कासगंज। एन.आर.पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू जन्मोत्सव पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद भी किया गया। विद्यालय प्रबन्धक विवेेक राजपूत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी.राजपूत ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नृत्य प्रतियोगिता में छात्रा जुगल,शैजल,राजगौतम,अशी,परिधि भारद्धाज,ईजाखान,कृष्णा राजपूत,काव्य कश्यप,हर्षित,देव, कीर्ति,संस्कृति,अनुराधा,प्रियांशी,महक आदि ने भाग लिया। अध्यापक पी सिंह व गरिमा ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर देश भक्ति का जलवा बिखेरा और अंग्रेजी हिंदी दोनों भाषा की अंताक्षरी की गई। जूनियर के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति कार्यक्रम किये । सीनियर के छात्रों ने क्रिकेट का मैच खेला। तथा अन्त में विघालय प्रबन्धक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें छात्र छात्राओ कों पुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर कुलदीप शर्मा पंकज कुमार,पी सिंह,मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र, आनंद प्रकाश,संजय उपाध्याय,श्वेता सिंह,अनामिका वशिष्ठ,प्रियांशी अग्रवाल,पूनम,बबीता राजपूत,एलिस,गरिमा शर्मा,सुबही जमाल, पी.के पांडे,प्रीति राजपूत,अमित उपाध्याय,सुधीर यादव,अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved