T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने ठोका ‘पंच’, UAE में पाकिस्तान के 5 साल पुराने सिलसिले का हुआ अंत

0
200
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा

पाकिस्तान की टीम जो पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही, उसे सेमीफाइनल में आकर शिकस्त झेलनी पड़ी। उसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया।
नई दिल्ली,एजेंसी 1/4
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। पाकिस्तान की टीम जो पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही, उसे सेमीफाइनल में आकर शिकस्त झेलनी पड़ी। ये जीत अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में जड़ा करारा पंच है तो पाकिस्तान के लिए UAE में 5 साल पुराने जीत के सिलसिले का अंत भी है।    2/4
दरअसल, ये 5वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट स्टेज पर पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।   3/4
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही UAE में पाकिस्तान के 5 साल पुराने जीत के सिलसिले का भी इंटरनेशनल T20 में अंत हो गया। ऑस्ट्रेलिया से हार पाकिस्तान को साल 2016 से लगातार 16 मुकाबले जीतने के बाद मिली थी, जिसने उसे T20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीतने से महरूम कर दिया।    4/4
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पहली बार साल 1987 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टकराए थे, जिसे कंगारू टीम ने 18 रन से जीता था। इसके बाद 1999 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। 2010 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया। जबकि 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here