Wednesday, April 24, 2024

वेंक्टेश्वरा में “सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2.21” का शानदार आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • प्रधानमंत्री के “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान” को आगे ले जाते हुए विम्स हा.स्पिटल में नार्मल डिलीवरी द्वारा बेटी होने पर विम्स देगा निशुल्क सम्पूर्ण उपचार एवं नगद उपहार:डा.सुधीर गिरि
  • अन्तोदय तक प्राथमिक स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाऐ देने वाले ये सभी चिकित्सक एवं आशा बहने भारतीय स्वास्थय व्यवस्था की रीढ: डा.राजीव त्यागी
  • 750 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल सुविधाओ के साथ-साथ नववर्ष में पश्चिमी उ.प्र.के लोगो के लिए डायलिसिस, कैथ लैब न्यरोसर्जरी, कैन्सर सर्जरी समेत एक दर्जन से अधिक सुपरस्पेशियलिटी सुविधाऐ सबसे कम दरो पर विश्वस्तरीय चिकित्सको द्वारा शुरू होगी: डा.एन.के.कालिया

 मेरठ: वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में प.उ.प्र. के विभिन्न जनपदो में ग्रामीण क्षेत्रो में प्राथमिक स्तर पर स्वास्थय सेवाओ को अंजाम देने वाले 500 से अधिक सामान्य चिकित्सको एवं आशा बहनो को वैश्विक महामारी कोरोना में किये गये शानदार चिकित्सीय सहायता कार्यो के लिए शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के सी.वी. रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2.21 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के. भारती, प्राचार्य विम्स डा.सतीश अग्रवाल, डा.एन.के. कालिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि बात चाहे सामान्य बिमारियो/दुर्घनाओं की हो, या कोविड जैसी वैश्विक महामारी की भारत के ग्रामीण क्षेत्रो, दुर्गम एवं पिछडे क्षेत्रो में प्राईमरी स्तर पर स्वास्थय सेवाओ की कमान इन क्षेत्रो में स्वास्थय एवं चिकित्सीय सहायता प्रदान करने वाले आप भाईयों पर होती है। पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह कोविड जैसी वैश्विक महामारी में आप लोगो ने दिन रात संक्रमितो को मदद पहुँचाकर इस महामारी पर नकेल कसने का काम किया। आप लोग स्वास्थय सेवाओ की रीढ है। आपने एवं आशा बहनो ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लाखो लोग को उच्चस्तरीय स्वास्थय केन्द्रो पर पहुँचाकर उनकी जान बचाने का काम किया है।
विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने बताया कि आज आप लोगो को सम्मानित करते हुए संस्थान प्रबन्धन स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल उपलब्ध सुविधाओ के साथ-साथ जनवरी माह से कैथलैब, डाललिसिस यूनिट, कैन्सर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी जैसी सुपरस्पेशियलिटी सुविधाऐ भी शुरू करने जा रहा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम को कुलपति प्रो. पी.के. भारती, निदेशक बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, डा.एन.के. कालिया एवं वरिष्ठ सर्जन डा.. इकराम अन्सारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.संजीव भट्, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.ए.एस.ठाकुर, डा.राजीव रंजन, सी.ओ.ओ. डा.अरशद इकबाल, डा.गोपाल यादव, कुलसचिव डा.. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, कुलदीप सिंह, विकास कौशिक, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विश्वास त्यागी, शैलेन्द्र सिंह, अरूण गोस्वामी, रंजीत, योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.स्मृति गुप्ता ने किया।

Latest News