Thursday, January 23, 2025

मेरठ में अपना दल (एस)की मासिक बैठक हुई

Must read

16 नवंबर को पार्टी वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद दिवस मनायेगी
मेरठ: अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय मासिक बैठक शुक्रवार को सुभाष नगर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने गत 7 नवंबर को लखनऊ में हुई मासिक बैठक में दिये गए दिशा-निर्देशों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चौपाल बैठकें आयोजित कर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद दिवस मनाया जायेगा। शुक्रवार को देवी सिंह वर्मा,सनोज व रजत बालियान को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करायी गयी।
बैठक में सुधीर पंवार,अलका पटेल,वीरेंद्र चौधरी,सुनील गुप्ता, इमरान राणा,मुनीश पटेल,मुरारीलाल,दीपा लोधी, बलीचंद पाल,सुशील स्टीफन, अभिषेक रस्तोगी,देवी चंद,कविता त्यागी,शिल्पी कश्यप,डा.ओमकार,रोहित राज,बलराम चौधरी,पंकज वर्मा,विनोद चौधरी,आसिफ,किशोर चंद आदि उपस्थित रहे।