सड़कों पर उतरी मुख्य चिकित्साधिकारी,जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों से की वैक्सीन लगवानें की अपील,लगाई वैक्सीन

0
200

हापुड़ : जनपद में कोरोना से बचाव के लिए चलाएं जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को लोगों को जागरूक करनें के लिए सीएमओ डा.रेखा शर्मा टीम के साथ हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों व चौराहें पर जाकर लोगों से वैक्सीन लगवानें व डेंगू से बचाव की अपील की तथा लोगों को मौकें पर भी वैक्सीन लगवाई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग जनपद हापुड़ के द्वारा मौहल्ला मजीदपुरा में बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। जन जागरूकता अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने स्वंय दुकानदारों,मयूरी चालको व आम जन को जागरुक करने के साथ-साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मौ.दानिश कुरेशी ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के फायदे बताते हुए ज्यादा ज्यादा वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। दानिश कुरैशी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगवाकर देशहित में अपना योगदान दें ताकि हमारा भारत कोरोना मुक्त होकर सोने की चिड़िया बना रहे।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीण शर्मा, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ,डिप्टी सीएमओ डा.वेद प्रकाश,पीपीसी के चिकित्सा अधिकारी डा.योगेश गुप्ता,डा.शशांक अग्रवाल,डीपीएम सतीश कुमार, डा.दिलशाद अली,डा.नईम,चौधरी सरफराज,डा.अब्दुल सलाम आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here