Thursday, January 23, 2025

सांसद ने किया बृजघाट पुल का निरीक्षण,दो दिन में पुल चालू करनें के दिए सख्त निर्देश

Must read

हापुड़: गढ़ अमरोहा सांसद दानिश अली ने मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मेले का निरीक्षण किया है। अधिकारियों से बैठक कर दो दिन में पुल चालू करनें के सख्त निर्देश दिए।
मंगलवार को गढ़-अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने भ्रमण के दौरान बृजघाट पुल का निरीक्षण किया व सीडीओ उदय सिंह,एमएनए जिला पंचायत,एनएचएआई के पीडी,एसडीएम गढ़ आदि अधिकारियों के साथ गेस्ट हाऊस में बैठक की एवं बृजघाट पुल को 2 दिनों के अंदर में यातायात के लिए सुविधाजनक बनाने एवं इस पर यातायात चालू करने के निर्देश दिए।
सांसद दानिश ने गढ़ गंगा के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के संबंध में अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा की तथा उन्होंने निर्देश दिया कि इस मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। उनके यातायात में कोई कठिनाई हो नहीं होनी चाहिए। इस को ध्यान में रखते हुए बृजघाट पुल 2 दिनों के अंदर चालू करने के निर्देश दिए।