मेरठ: एक यूपीएस 747 उड़ान अब भारत को सीधे यूरोप से जोड़ रही है और यूपीएस ग्राहकों को पांच दिवसीय उड़ान से उत्तर और लैटिन अमेरिकी बाजारों के लिए जोड़ रही है। इस सेवा के साथ अपना व्यवसाय बढ़ाने के इच्छुक छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायियों को भारत से आवागमन का साधन देने के लिए कंपनी की क्षमता दोगुनी हो गई है। भारत से यूपीएस की पहली सीधी उड़ान दिल्ली को कोलोन,जर्मनी से जोड़ेगी जहाँ यूपीएस का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय केंद्र है।
रशिद फर्गाटी, प्रबंध निदेशक यूपीएस (मध्य पूर्व, मध्य एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते वॉल्यूम की चुनौती एवं ज्यादा बिज़नेस की मांग को देखते हुए आज एक स्मार्ट लॉजिस्टिक्स नेटवर्क की आवश्यकता है जो बदले हुए कारोबारी माहौल में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सके। भारत को विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को सीधी उड़ान के माध्यम से जोड़ना यूपीएस की बेहतर रणनीति का एक उदाहरण है जिससे की यूपीएस के ग्राहकों को उत्पाद ले जाने की छमता में अत्यधिक बढ़ोत्तरी मिलेगी।
दीपक श्रीवास्तव, कंट्री मैनेजर, यूपीएस एक्सप्रेस इंडिया ने कहा कि भारत हमारी अंतरराष्ट्रीय विकास रणनीति का एक अभिन्न अंग है इसलिए पिछले साल हमने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक्सप्रेस टर्मिनल की शुरुआत की थी। पिछले कुछ महीने अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं,लेकिन अब हम इसके लिए तैयार हैं। हमारे प्रतिस्पर्धियों की अपेक्षा हम एक सदी से भी अधिक समय से व्यवसाय में हैं। हम जानते हैं कि चुनौतियों को अवसर में कैसे बदलना है।
महामारी संबंधी समस्याओं के कारण ग्राहक अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता ला रहे हैं। यात्री विमान में कार्गाे स्पेस,जो कि सामान्य रूप से कम लागत लेता है,को काफी कम कर दिया गया है। भारतीय उद्यमी बाजार की मांग से उत्साहित हैं और कारोबार पर नजर रखने के साथ-साथ आयात और निर्यात के लिए विश्वसनीय विकल्प तलाश रहे हैं।
यूपीएस के ग्राहकों के लिए भारत-यूरोप के बीच सीधी उड़ान चलती रहेगी जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी एवं सप्लाई चेन अबाधित रहेगी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved