Wednesday, January 22, 2025

नीट एग्जाम में मुस्कान को मिली सफलता,जिले का नाम किया रोशन

Must read

हापुड़: साधारण परिवार की छात्रा ने नीट का एग्जाम क्लियर कर ऑल इंडिया रैंक में 5800 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा द्वारा माता-पिता और जिले का नाम रोशन करने पर आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। आसपास के लोग मुस्कान के घर आकर उसको बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि दादरी के ठाकुरान मौहल्ले की रहने वाली मुस्कान रावल एक साधारण परिवार की छात्रा है। उनके पिता दिव्यांग है और वह स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। उनका सपना है कि उनकी बेटी पढ़लिख कर डॉक्टर बने। पिता के सपने को साकार करने के लिए मुस्कान ने दिन-रात एक कर दिए और मुस्कान ने नीट का एग्जाम क्लियर कर उसने 720 में से 640 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 5800 रैंक हासिल की है। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है कि साधारण परिवार की बेटी ने रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। मुस्कान एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं थी कि वह कोचिंग ले सके। उन्होंने एक साल दिन-रात घर में रहकर पढ़ाई कर इसकी तैयारी की जिसमें उन्हें सफलता मिल गई। मुस्कान ने नीट का एग्जाम क्लियर कर माता पिता के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन कर दिया। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बने और गरीब लोगों का इलाज करें। उन्हीं के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई कर पिता के सपने को साकार करने के लिए पहली सीडी पार कर ली। अब मुस्कान सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एडमिशन ले कर पढ़ाई शुरू करेंगी और डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगी। ऑल इंडिया रैंक पाने के बाद मुस्कान बहुत खुश है। मुस्कान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।