पुलिस कर्मियों ने ऑटो में भूली महिला का पर्स वापस लौटाया

0
214

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने 5000 हजार रूपये,एक मोबाइल,दवाइयों व जरूरी कागजातों से भरा पर्स महिला को लौटाकर मानवता का परिचय दिया।
जुबैदा पत्नी नजमुद्दीन निवासी शास्त्री नगर बट्टा बस्ती जनपद जयपुर (राजस्थान) अपनी बहन की ननद की शादी में शामिल होने स्टार मैरिज होम फिरोजाबाद आयीं थी। रास्ते में आते वक्त उनका पर्स ऑटो में ही छूट गया। गुड्डू मार्किट मक्का कॉलोनी रामगढ़ रोड़ पर चैकिंग कर रहे ‘हैड कास्टेबिल राजकुमार और सिपाही योगेन्द्र’ को जब उक्त खाली ऑटो में पर्स दिखाई दिया तो इनके द्वारा ऑटो ड्राइवर से पर्स के बारे में पूछा गया। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि शायद यह पर्स किसी सवारी का छूट गया है। इस पर पुलिसकर्मियों द्वारा पर्स को अपने कब्जे में लेकर उसमें रखे कागजों के आधार पर जुबैदा पत्नी नजमुद्दीन को थाने पर बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया।अपना पर्स पाकर महिला ने फिरोजाबाद पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here