अगले साल रिटायर हो जाएंगे यूपी काडर के यह 31 आईएएस अधिकारी, आदेश जारी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

0
218

लखनऊ: यूपी काडर के 31 आईएएस अधिकारी साल 2022 में रिटायर हो जाएंगे। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों के सेवाभिलेख से इनकी जन्मतिथि व सेवानिवृत्ति तिथि का मिलान कराने और पेंशन संबंधी प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।
देवाशीष पांडा, टी वेंकटेश व राजेंद्र प्रताप पांडेय 31 जनवरी 2022 को रिटायर होंगे। अब्दुल शमद, मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन व अवनीश कुमार शर्मा 28 फरवरी, संजय अग्रवाल 31 मार्च, शमीम अहमद खान, एमवीएस रामीरेड्डी, प्रभात कुमार सारंगी, आलोक सिन्हा, मुकुल सिंहल 30 अप्रैल, डा. रमाशंकर मौर्या व वीरेंद्र कुमार सिंह 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। भावना श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता व फैसल आफताब 30 जून को रिटायर होंगे।
नरेंद्र सिंह पटेल, डा. अजय शंकर पांडेय, डा. अशोक चंद्र, व दिनेश कुमार सिंह द्वितीय 31 जुलाई को रिटायर होंगे। अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त, आलोक टंडन व डिंपल वर्मा 30 सितंबर को रिटायर होंगी। डा. प्रदीप कुमार 31 अक्तूबर, राधेश्याम मिश्रा, दीप चंद्र, राजन शुक्ला व शालिनी प्रसाद 30 नवंबर और श्रीकांत मिश्रा 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होंगे।
शासन के आदेश में कहा गया है कि जन्मतिथि और सेवानिवृत्ति तिथि से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर नियुक्ति अनुभाग एक को इसकी जानकारी दी जाएगी। इन अधिकारियों का सत्यापित सेवा विवरण, औसत वेतन विवरण निदेशक पेंशन निदेशालय इंदिरा भवन लखनऊ को सेवानिवृत्ति से पूर्व यथा समय भिजवा दिया जाए, जिससे पेंशन, उपादान और राशिकरण का सामयिक भुगतान संभव हो सके।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here