समाजसेवी खेमचंद बाबू की पुण्य तिथि पर हुआ हवन

0
241
बागपत के बली गांव में समाजसेवी खेमचंद बाबू जी की पुण्यतिथि पर हुए हवन में आहूति डालते लोग

बागपत। बली गांव के हीरा फार्म हाउस में प्रसिद्ध समाजसेवी सतीश पवार के पिता समाज सेवी खेमचंद बाबूजी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके समाज सेवी कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इससे पहले सुबह के समय एक हवन का आयोजन किया गया,जिसमें सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और हवन में अपनी आहूतियां डाली। विपिन शास्त्री द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजन कराया गया। कन्या पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर तेजपाल प्रधान, बिल्लू प्रधान, प्रदीप प्रधान, चौधरी सतवीर, चौधरी फिरेराम, राजेश, सुदामा, तेजेश सिंहा पटना, वीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, अयूब खान, चौधरी रणबीर, चौधरी राजे, चौधरी प्रकाश नंबरदार, सूरजपाल, ओमवीर जेवर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here