वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली उत्सव

0
174

मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास व साकेत स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि व स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। दीपोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली सजावट, वाद-विवाद प्रतियोगिता,दीप व कंडील बनाना आदि रही। कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि व प्रधानाचार्या संजया वालिया ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए, बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here