Wednesday, January 22, 2025

जयंत चौधरी को बधाई देने पहुंचे बागपत के लोग

Must read

बागपत। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को दीपावली की बधाई देने के लिए मंगलवार को बागपत जिले से काफी लोग दिल्ली पहुंचे।
रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने जयंत चौधरी से मिलकर उन्हें दीपावली की बधाइयां दी। जयंत चौधरी ने कपिल चौधरी द्वारा रालोद के लिए की जा रही मेहनत को लेकर उनके कार्यों की प्रशंसा की। कपिल चौधरी ने कहा काफी बड़ा वर्ग रालोद की नीतियों व कार्यों से प्रभावित हुआ है और वह दूसरे दलों से टूटकर रालोद की सदस्यता ग्रहण कर रहा है। इसका बहुत अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने जयंत चौधरी को विश्वास दिलाया कि जिस तरह जनता का भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है,उसे देखते हुए इस बार उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार बिना रालोद के गठबंधन के नहीं बनेगी।