Wednesday, January 22, 2025

निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल: सुधीर पंवार

Must read

  • अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल जयंती

मेरठ। अपना दल एस के तत्वाधान में रविवार को कमिश्नरी चौराहा स्थित चौ. चरण सिंह पार्क में लौह पुरुष भारत रतन सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
वक्ताओं ने भारत निर्माता सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। वह राष्ट्रभक्त होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के भी महानायक थे। सरदार पटेल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री हुए।
सरदार पटेल ने आजादी के समय 665 छोटी छोटी रियासतों में बटा खण्ड- खण्ड भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वे निर्भीक, ईमानदार, कुशल व निडर थे। पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से पुकारता है। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 में हुआ।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी,प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक इमरान राणा, प्रदेश सचिव महिला मंच आरती लोधी,जिला उपाध्यक्ष मुनीश पटेल,गुलवीर जाटव,दीपक अग्रवाल,चिरंजीव सैनी, बलराम चौधरी,सुनील दत्त शर्मा,गौरव पटेल,साबिर,रहीस कस्सार,मेहराज,सनव्वर,पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।