Wednesday, January 22, 2025

सरदार पटेल की जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

Must read

बागपत। स्काउट्स और गाइड्स के द्वारा सरदार पटेल की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर नगर के श्री यमुना इंटर कॉलेज से एक प्रभात फेरी निकाली गई। रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली में स्काउट के छात्र राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता से संबंधित स्लोगन लिखे बैनर लिए हुए थे। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः कॉलेज पर पहुंची। यहाँ पर सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।स्काउट्स द्वारा कॉलेज में एक- एक पौधे को गोद लिया और उसकी देख रेख का जिम्मा लिया। इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अशोक बंधु भारद्वाज,डा.राधेश्याम सिंह, रविदत्त शर्मा, रोशनलाल, बृजनंदन सिंह, संदीप जैन, नीरज शर्मा, शिवानी शर्मा, चंचल, शालू आदि उपस्थित रहे।