हस्तिनापुर विधानसभा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर

0
215

मेरठ: हस्तिनापुर विधानसभा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर परीक्षितगढ़ कस्बे में स्थित भावना मंडप में हुआ। प्रशिक्षण शिविर बुधवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चला। प्रशिक्षण शिविर हस्तिनापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले परीक्षितगढ़ ब्लॉक, मवाना ब्लॉक, हस्तिनापुर ब्लॉक तीनों ब्लॉक कमेटी न्याय पंचायत के अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी ग्राम सभा के अध्यक्षों को प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बूथ प्रबंधन से लेकर आरएसएस का सच सोशल मीडिया एवं अन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ट्रेनिंग टीम के हेड डा.हाफिजुर रहमान रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला प्रशिक्षण के आयोजक रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष संदीप चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मवाना ब्लॉक अध्यक्ष यगवीर सिंह, प्रद्युमन गुर्जर, आशाराम, सत्यप्रकाश गौतम, राजेंद्र जाटव, सीमा जाटव, योगी जाटव, रघु प्रताप, लज्जावती कर्दम, मोनू बाल्मीकि, मनदीप चौधरी, महेंद्र शर्मा, संगठन प्रभारी जोन कुमार, मनोज चौहान, अंकुर चौधरी, अंकुर त्यागी, मुदब्बीर अली, इमरान अख्तर, जुनैद खान, नसीर त्यागी, सार्थक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here