मंहगाई व गन्ना भुगतान को लेकर रालोद ने किया धरना प्रदर्शन

0
187

हापुड़। युवा राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, किसानों के गन्ने का भुगतान, बेरोजगारी,सरसो तेल आदि समस्याओं पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा तहसील चौपला हापुड़ पर धरना प्रदर्शन किया ।
युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया व धरने की अध्यक्षता आकिल खान ने की । युवा जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि आज हर वर्ग का परिवार महंगाई से परेशान है । पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगो की कमर तोड़ दी है। वरिष्ठ नेता आकिल खान ने कहा कि प्रदेश सरकार भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही है। किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है इससे किसान के पास आज पैसा नही है।
पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार त्यागी ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दुगनी तो नही करी पर सरसो का तेल जरूर दुगना कर दिया।
इस मौकें पर योगेश जाखड़, पर्वेश सैफी, अतुल चट्टा, शैंकी मुंडीर, कुलदीप राठी, गुड्डू चौधरी, रविंद्र प्रधान, आखिल चौधरी, मोहित चौधरी, आकाश सिंह, अब्बास अली,नानक चंद शर्मा ,हेमंत मिश्रा ,वीरेंद्र गौतम, प्रवीण बाल्मिकी, आकाश यादव, मिंटू तेवतिया,रश्मि चौधरी,तरुण चौधरी, आमिर सैफी, आसिफ जरोडिया, अवनीश त्यागी, आकाश त्यागी ,विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here