आईआईएमटी विश्वविद्यालय के आठ छात्रों का चयन

0
243
wqesrdfg
  • प्रतिष्ठित कंपनी यूरेका फोब्र्स ने किया छात्रों का चयन
wqesrdfg

मेरठ। अपने बेहतर प्लेसमेंट के लिये जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का श्रेष्ठ कंपनियाें में चयन होना जारी है। इसी क्रम में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के 8 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी यूरेका फोब्र्स ने किया है। चयनित छात्रों को निर्धारित 2.42 लाख रुपये प्रतिवर्ष वेतनमान के अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जायेगा। ट्रेनी सर्विस इंजीनियर के पद पर किया है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का समय-समय पर विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया जाता है। इसीे श्रृंखला के अन्तर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने जानी-मानी कंपनी ‘यूरेका फोब्र्स’ को कैंपस सलेक्शन के लिये आमन्त्रित किया। अभ्यर्थियों के विभिन्न चरणों के साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय में डिप्लोमा -ईई के छात्र मोहम्मद शाहरुख सैफी,मानस मागो,दानिश मलिक,विवेक गोयल,नितिन कुमार तथा डिप्लोमा- एमई के छात्र विभु त्यागी,मोहित शम्मी और देवेंद्र चैहान का चयन ट्रेनी सर्विस इंजीनियर के पद पर किया है। चयनित छात्रों को 2.42 लाख रुपये प्रतिवर्ष वेतनमान के अतिरिक्त इंसेंटिव व अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी।
कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता,कुलपति प्रो.एचएस सिंह तथा आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक मयंक अग्रवाल ने चयनित छात्रा मानसी के उज्जवल भविष्य की कामना की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ऑफिसर सुरेन्द्र चौहान,राजेश उपाध्याय,राहुल जैन,विकास चौहान एवं टीम ने इंटरव्यू को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here