सुनील मित्तल ने ली लायंस क्लब टटीरी के अध्यक्ष पद की शपथ

0
161

बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी डी-321, सी-1 का नगर के वात्सायन पैलेस में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर अरुणा ओसवाल व मंडलाध्यक्ष पंकज बिजलवान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त एलसीआईएफ के एरिया कोऑर्डिनेटर इंडिया विनय मित्तल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील मित्तल व उनके संचालक दल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सभी ने सुनील मित्तल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। दीक्षाधिकारी एके मित्तल प्रथम उपमंडलाध्यक्ष रहे, जबकि मुख्य वक्ता द्वितीय उपमंडलाध्यक्ष विजय सिसोदिया रहे। कार्यक्रम के अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष अरविंद संगल रहे। जबकि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीवा अग्रवाल व रीजन चेयरमैन दीपक गोयल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष हंसराज गुप्ता, सचिव एमजेएफ पंकज गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष एमजेएफ ईश्वर अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष संजय गर्ग, द्वितीय उपाध्यक्ष अतुल जिंदल आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here