सर्किट हाऊस से जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हर घर तिरंगा विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
223

मेरठ। आज प्रातः 11.00 बजे बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु जनपद मेरठ में लगभग 1000 आंगनबाडी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के द्वारा सर्किट हाऊस परिसर मेरठ से कैलाश प्रकाश स्टेडियम तक रैली निकाली गयी। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली सर्किट हाऊस परिसर से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौराहा होते हुये कमिश्नरी चैराहे से कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रशासन रैली, प्रभात फेरी आदि के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर रहा है। उन्होने बताया कि आजादी के इस महापर्व पर शहर में हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा।
इस अवसर पर सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग राखी त्यागी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव अध्यक्ष गौरव चौधरी, सीडीओ शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व आंगनबाडी कार्यकत्री/सहायिकाएं आदि उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here