सरकार की योजनाओं को सभी तक पहंचाएं: भूपेंद्र चौधरी

0
302

हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत छपकौली के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्था सन्तोषजनक पाई गई। पंचायत सहायक का कार्यालय व्यवस्थित मिला। कार्यालय पर उसका नाम व मोबाइल नंबर प्रिंट मिला। कम्प्यूटर नेट की सुविधा से युक्त पाया गया। पंचायत सहायक से भी मंत्री ने पूरी बात की और इसकी तसल्ली की कि ग्रामीणों को पंचायत सचिवालय का लाभ मिल रहा है या नही। ग्रामीणों से सन्तोषजनक जवाब मिलने पर मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि सरकार की कोशिश ग्राम पंचायतों के सभी वर्ग को बेहतर सुविधाएं देने और उनको आगे बढ़ाने की हैं। इस कोशिश में जनता का साथ मिले तो सरकार को लोगों के कल्याण के कार्यों को करने में सहूलियत हो जाएगी। उन्होंने पंचायत सहायक को सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि सरकार कि योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंचाई जा रही है और उसका लाभ भी पात्रों को दिलाया जा रहा है।
पंचायतीराज मंत्री ने लाइब्रेरी को भी देखा उस समय गांव के बच्चे उसमे पढ़ते मिले। लाइब्रेरी में सभी प्रकार की पुस्तकें मिली। बच्चों के शिक्षा के प्रति रुझान को देखकर मंत्री ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और पढ़कर देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का भी मंत्री ने निरीक्षण किया। बालक व बालिका दोनों के लिए अच्छी गुणवत्ता के शौचालय साफ सुथरे मिले। स्कूल का पार्क मंत्री को काफी मोहक लगा, उसमें भरपूर हरियाली और नीचे अच्छी घास हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता हासिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का मकसद है। इस पार्क को देखकर लग रहा है की हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक विजय पाल आढ़ती, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश राणा, सतेन्द्र शिशौदिया, दिगविजय सिंह उपजिलाधिकारी हापुड़, ग्रामीण, ग्राम प्रधान, सहित जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पंचायत सचिव ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here