वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता युविका को डीएम ने किया पुरस्कृत

0
370

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: आरिफपुर खेड़ी गांव के किसान की बेटी युविका तोमर ने मिश्र में हुई वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। पदक विजेता को गुरुवार को डीएम राजकमल यादव ने पुरस्कृत किया।
मिश्र के कायरो शहर में पिछले माह आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप हुई। जिसके दस मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में आरिफपुर खेड़ी गांव के किसान किरणपाल तोमर की प्रतिभावान बेटी युविका तोमर ने सटीक निशाने लगाकर रिदम सांगवान व पलक के साथ मिलकर देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। इस स्पर्धा में चीन को स्वर्ण व ईरान की टीम को कांस्य पदक मिला। पदक विजेता युविका तोमर अपने कोच अमित श्योराण के साथ बागपत कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां डीएम राजकमल यादव ने युविका को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here