रामलीला का दर्शकों ने उठाया भरपूर आनंद

0
366

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत: श्री रघुवर रामलीला समिति ठाकुर द्वारा मंदिर बागपत में सीता हरण, सबरी मिलन व हनुमान-सुग्रीव मित्रता का मनमोहक मंचन किया गया।लंकापति रावण मारीच को सोने का मयवयी हिरण बनाकर सीता का हरण कर लेता है तो जटायु रावण को ललकारता है और दोनों में जबरदस्त युद्ध होता है। लड़ते हुए रावण जटायु के दोनों पंख काट डालता है। जब सीता को ढूढते हुए राम व लक्ष्मण जटायु के पास पहुचता है तो वह उनको पूरा व्रतांत सुनाता है। उसके बाद दोनों भाईयो की भेंट सबरी से होती है, जो बरसो से उनके आने की बाट देखती है। भिलनी बड़े सादर सत्कार से दोनों भाइयों को मीठे बेर खिलाती है और राम को किष्किंधा पर्वत के जाने का रास्ता बताती है। जहाँ उनकी भेंट हनुमान सुग्रीव से होती है। लीला के मंचन में अध्यक्ष संजय रुहेला, महामंत्री प्रकाश चौधरी, ओमप्रकाश वर्मा, सुभाष लखेरा, संजय, सुजीत,आशु, सौरभ, सोनू, संदीप, दीपक ,नीरज, सचिन,विशाल, लवी, विनोद,राजीव, महेश, बिजेन्द्र, काकू ,रोहित,रवि आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here