Monday, April 22, 2024

राज्य स्तरीय टीम ने खसरा प्रभावित राजेपुरा कुर्रा गांव व सीएचसी का किया निरीक्षण

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • मना करने वाले परिवारों को वार्तालाप कर टीकाकरण के फायदे बताए
  • खसरे से प्रभावित परिवारों को दी सांत्वना

कासगंज: जनपद में गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम द्वारा खसरा से प्रभावित गाँव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुण्डवारा का निरीक्षण किया। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता व राज्य मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी संजय गोयल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पटियाली ब्लॉक के राजेपुरा कुर्रा गाँव पहुंचे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अंजुश सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खसरा प्रभावित बच्चों के परिवार को सांत्वना दी। टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों का भृमण किया गया, और विरोधी परिवारों को टीकाकरण का महत्व बताया। टीकाकरण कराने से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है। जानलेवा बीमारियों तपेदिक, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, डिफ्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हिब व खसरे जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाते है। साथ ही खसरा से बचाव के लिए एमआर टीका लगवाएं। और संक्रमक बीमारियों से बचाव के लिए जनसमुदाय की ज़िम्मेदारी है कि साफ सफाई का ख्याल रखें।
डा.सिंह ने बताया कि गाँव के प्रधान से बातचीत के दौरान पता चला कि गाँव में ज़्यादातर परिवार टीकाकरण के लिए विरोध करते है। ग्राम प्रधान के काफ़ी प्रयास के बाद भी अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया। लेकिन ज़ब गाँव में बच्चों को खसरा फैलने लगा व तीन बच्चों की मृत्यु होने पर ग्राम प्रधान व आशा ने टीकाकरण के लिए दोवारा समझाया। तब कुछ विरोधी परिवारों को राजी कर बच्चों का टीकाकरण कराया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि गंजडुण्डवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त ए एनएम व क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के कार्य करने में आ रही परेशानीयों पर चर्चा की गई। कुछ आशा व एएनएम ने क्षेत्र में आने जाने वाली कठिनाई के बारे में बताया, जिसके लिए गंजडूंडवारा चिकित्सा अधीक्षक को सुधार हेतु निर्देशित दिए। उन्होंने कहा कि सीएमओ कार्यालय में मुख्य हुई बैठक के दौरान सीएमओ व समस्त चिकित्सा अधीक्षकों कों नियमित टीकाकरण सुधार हेतु निर्देशित दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवध किशोर प्रसाद, एसीएमओ डा.मनोज शुक्ला व समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डब्ल्यूएचओ मंडलीय अधिकारी डा.विकास गुप्ता, एसएमओ डा.हार्दिक कंजारिया, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, यूएनडीपी कोल्ड चैन मेनेजर हसरत अली, जिला समन्वयक विजय गर्ग, यूपीटीएसयू से ब्रजेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Latest News