मौतों पर वोट बैंक की राजनीति का खेल बंद करे विपक्ष :स्वतंत्रदेव

0
223

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कांग्रेस-सपा-बसपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष मौतों पर अपनी वोट बैंक की राजनीति का घिनौना खेल बंद करे। उन्होंने कांग्रेस पर गैर जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर जाने की अनुमति मिलने के बावजूद केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस युवराज का हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शाता है कि वे कितने गंभीर है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुखद है लेकिन जनता द्वारा बार-बार नकारे गए कुछ विपक्षी दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए घटना पर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। जबकि पीड़ित पक्ष और किसान संगठन सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच चल रही है,ऐसे में विपक्षी दल शान्ति भंग करने की कोशिश न करें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ जांच एजेंसियां घटना से जुडे़ साक्ष्य एकत्र कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही हैं। ताकि जल्द से जल्द दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। दूसरी तरफ विपक्षी दल हैं जो घटना के तुंरत बाद से ही अपनी सियासी उड़ान के मौके तलाशने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस-सपा-बसपा व अन्य विपक्षी दलों की हमदर्दी पीड़ित पक्षों के साथ नहीं है बल्कि उनका उद्देश्य अपनी वोट बैंक की सियासत करना भर है।
सिंह ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि राहुल गांधी हमेशा संवेदनशील घटनाओं पर असंवेदनशील राजनीति करते हैं। उनका किसान हितों से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी ने लखीमपुर से पहले राजस्थान के किसानों की चिंता क्यों नहीं की ? राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में किसानों पर बर्बारता पूर्वक लाठीचार्ज हुआ। घायल किसान अस्पतालों में भर्ती हुए लेकिन राहुल चुप्पी साधे रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन ही घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिये थे। विपक्ष को यह समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में योगी सरकार है और अगर कोई भी कानून के खिलाफ काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here