मॉडल पंचायत प्रिंट प्रशिक्षण के लिए जनपद के तीन प्रधान चयनित

0
253
  • 11अप्रैल से लखनऊ में लेंगे प्रशिक्षण

बिनौली: मॉडल पंचायत बनाने के लिए जनपद की तीन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत प्रिंट के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। चयनित प्रधान लखनऊ में तीन दिवसीय प्रिंट स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
सरकार ग्राम पंचायतों में विकास कराने के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के तहत गांव में साफ सफाई, शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण सड़के, रोजगार, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जिससे ग्राम पंचायतों का सुंदरीकरण कर मॉडल पंचायत के तौर पर पेश किया जा सके। इन सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। प्रशिक्षण के लिए जनपद के बागपत ब्लॉक के ग्वालीखेड़ा की प्रधान सोनिया शर्मा, बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर के प्रधान सधीर राजपूत व छपरौली ब्लॉक के शेरपुर के प्रधान विकास कुमार को चयनित किया गया है। डीपीआरओ अमित कुमार त्यागी ने बताया कि चयनित तीनों प्रधान पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट) लखनऊ में 11 से 13 अप्रैल तक राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत प्रिंट स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here