महाक्रांति ग्राम बसौद में युवा चेतना मंच ने किया पौधारोपण

0
234

बागपत। वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत युवा चेतना मंच के कार्यकर्ताओ ने बसौद गांव में पौधारोपण व पौधों का वितरण किया।
मंच के संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने बताया कि संस्था 17 जुलाई 2022 तक 165 पौधों का रोपण व वितरण करेगी और अब तक 101 पौधे लग चुके हैं। 17 जुलाई 2022 को बसौद में 165 वां शहादत दिवस मनाया जाएगा, जिसके चलते यह लक्ष्य रखा गया है। इस दिन 1857 ई में ग्रामवासियों ने अंग्रेजों से लोहा लेकर शहादत पायी थी। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण हैं, जितना कि हमारे लिए भोजन और जल। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन बहुत ही कठिनाई में पड़ जाएगा, क्योंकि पेड़ पौधे हमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जीवन प्रदान करता है। पेड़ पौधे हमारे लिए प्राणवायु ऑक्सीजन को मुक्त करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते हैं। पेड़ पौधे ही एकमात्र ऐसे साधन है, जो कि पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण को कम करते हैं। इस अवसर पर गुलजार, आदिल, तसलीम, नय्यूम, वसीम, गुड्डू, मोनू, आबिद, रवि, मोहित आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here