बिजवाड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
283

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली:बिजवाड़ा गांव में शुक्रवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका उदघाटन मुकाबला सेना की मेरठ छावनी टीम ने जीता।

प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार व समाजसेवी जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन मुकाबला सेना की मेरठ छावनी व बिजवाड़ा की टीमो के बीच हुआ। जिसमें एकतरफा मुकाबले में सेना की टीम 36-25 के अंतर से विजयी रही। दूसरे मैच में हलालपुर की टीम ने हिसावदा की टीम को 32-22 से हराया। जबकि काकड़ा की टीम ने बिजवाड़ा की टीम को 54-33 के अंतर से हराया। सचिन शर्मा व लवकुश तोमर रैफरी रहे। रविंद्र तोमर, ऋतिक, आकाश, अंकुर, राहुल तोमर, सुधीर, मोहित सोलंकी, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here