बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
280

बलिया: मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों/वांछित, अभियुक्तों/वारण्टियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया  राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत,  अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी व  क्षेत्राधिकारी  एस.एन. वैश के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 08.09.2022 को थानाध्यक्ष  रामसजन नागर मय हमराह कर्मचारीगण के साथ मुखबिर की सूचना पर बरवारत्ती पट्टी से मु.अ.सं. 148/2022 धारा 376/313/506 भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया में वांछित एक नफर अभियुक्त सत्यम चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी करौंदी थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त का चालान  न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्तःसत्यम चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी करौंदी थाना भीमपुरा जनपद बलिया

गिरफ्तारीकरने वाली टीमः- थानाध्यक्ष  रामसजन नागर थाना भीमपुरा जनपद बलिया  का. अभिषेक सिंह,. का. विकाश. ,का. उमेश यादव,म0का0 रिचा कुशवाहा आदि रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here