फजलपुर दौड़ स्पर्धा में पारुल व प्रिया रही अव्वल

0
283

फजलपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: फजलपुर सुंदरनगर के शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही बालिका खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ कबड्डी स्पर्धाओं के फाईनल मुकाबले हुए।

ये रही विजेता- प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की पारुल प्रथम, सरदार पटेल स्कूल केडवा की प्राची द्वितीय रही। 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में फजलपुर की प्रिया प्रथम व पारुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका कबड्डी स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की टीम ने प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय फजलपुर की टीम ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। रिले दौड़ में शांति देवी फजलपुर की तमसीर, आकांक्षा, पारुल व प्रिया की टीम प्रथम व सरदार पटेल स्कूल केडवा की सपना, मानसी, प्राची व नीशू की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी स्पर्धा की विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कृत किया गया।

सांसद डीएम करेंगें पुरस्कृत
संयोजक नरेश वर्मा ने बताया कि रविवार को भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह व डीएम राजकमल यादव विजेता टीमों की खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। प्रतियोगिता में रैफरी सर्वेंद्र भारद्वाज व ज्योत्सना रहे। प्रबंधक रामकिशन, प्रधानाचार्या सपना शर्मा, मास्टर जयभगवान, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, गिरवर सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश वर्मा, प्ररेणा वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here