धनवंतरी जयंती पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से आयुर्वेद पौधों के बारे में ली जानकारी

0
152
  • देव इंटर कॉलेज डोलचा में 70 से अधिक औषधि प्रजाति से बनी औषधि वाटिका
  • पेंटिंग, रंगोली ,विज्ञान प्रदर्शनी व स्कूल के अनुशासन को देखकर जिलाधिकारी ने की प्रशंसा
  • धन्वंतरि जयंती पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में दालचीनी का पौधा लगाया
  • पुरा महादेव ग्रामीण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 106 छात्राओं को जिलाधिकारी ने दीपावली का दिया उपहार

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। अष्टम आयुर्वेदिक दिवस धनबाद भगवान धन्वंतरि जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को देव इंटर कॉलेज डोलचा का भ्रमण किया। स्कूल की साफ-सफाई और बच्चों का अनुशासन पर्यावरण की मिसाल को देखकर जिलाधिकारी ने विद्यालय की प्रशंसा की। देव इंटर कॉलेज 1968 में बनाया गया था, जिसकी इमारत बहुत ही सुंदर है और सबसे आकर्षण वहां पर 70 प्रजातियों के औषधि पौधे लगे हुए है जिनके बारे में जिलाधिकारी ने विद्यालयों के विद्यार्थियों से जानकारी ली। जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत सरल और सहजता के साथ प्रत्येक पौधे के बारे में और उनसे होने वाले लाभ पर छात्राओं ने प्रकाश डाला। औषधिय पौधे के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश यादव दृढ़ संकल्पित हैं जिनका उद्देश्य अपने संस्कारों में अपनी संस्कृति को पौधों के प्रति जोड़ा जाए। विद्यालय में औषधि वाटिका भी बनी हुई है जिसमें लेमनग्रास मरवा अश्वगंधा तुलसी अंजीर कालावास, पिपली,इंसुलिन, दालचीनी आदि के पौधे स्थापित थे। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की औषधि वाटिका में दालचीनी का पौधा लगाया और पौधों के प्रति विद्यार्थियों को अधिक जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली विज्ञान प्रदर्शनी पोस्टर प्रतियोगिता आदि का अवलोकन किया जिसमें निकिता नाम की छात्रा ने धन्वंतरि जी की बहुत सुंदर तस्वीर बनाई, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। विद्यालय परिसर में एक सकारात्मक अनुशासन व्यवस्थित सुसंगठित माहौल था जिसमें मल्टीप्ल प्रतिभाएं हैं उन्होंने बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया अपने सपनों में रंग भरने का समय है।
विद्यालय में धन्वंतरि जयंती पर सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। पुरा महादेव ग्रामीण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरा महादेव पहुंचकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय की 106 छात्राओं को दीपावली के अवसर पर मिठाई, स्कूल बैग, जूते, स्टेशनरी, उपहार के रूप में दिया और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा अपने सपनों में रंग भरना होगा संयम रखना होगा लक्ष्य पर पहनी नजर रखनी होगी। मनोयोग से पढ़ाई करोगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी और एक पढ़ाई ही शिक्षा ही व्यक्ति के अंत तक काम आती है जिससे वह अपने हर सपने को साकार कर सकता है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी मोनिका गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्य मुकेश यादव सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here