जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत 22 से 29 नवंबर को पुरुष नसबंदी शिविर किए जाएंगे आयोजित

0
234
  • सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
  • परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति किया गया जागरूक
  • स्वास्थ्य केन्द्रों पर 586 लोगों को परिवार नियोजन साधनों का नि:शुल्क वितरण

कासगंज: जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ बेलनेस सेंटर पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 8 आईसीयूडी, 8 पीपीआईयूसीडी व 30 अंतरा इंजेक्शन लगाया गया। 25 छाया,12 माला-एन गर्भ निरोधक गोली व 586 कंडोम का वितरण भी किया गया। दंपति ने परिवार नियोजन का लाभ प्राप्त किया ।
सीएचसी अशोकनगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.मारुती ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की  महत्वपूर्ण भूमिका है । ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी.सिंह ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान नव विवाहित व लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया है, जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सयुंक्त जिला अस्पताल मामो पर सर्जन डा.आर.के.बंसल गुरुवार और शनिवार को सीजीरियन व महिला नसबंदी भी करती हैं। नोडल अधिकारी ने बताया जनपद में पुरुष नसबंदी पखबाड़े व परिवार नियोजन को अपनाने के लिए एएनएम व आशाएं पुरुषों को प्रोत्साहित कर रही हैं, उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी पखबाड़ा के तहत जनपद में 29 नवंबर को पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.आकाश सिंह ने बताया कि एएनएम, स्टॉफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थीयों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।
इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया,साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह,बीपीएम सुनील कुमार, परिवार नियोजन विशेषज्ञ व परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here