छात्राओं ने बनाई मनमोहक रंगोली

0
148

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें वंशिका ग्रुप की रंगोली अव्वल रही। आयोजन का शुभारंभ प्रबंधक डा.अनि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वंशिका तोमर ग्रुप की रंगोली प्रथम, नैंसी धामा ग्रुप द्वितीय आराधना ग्रुप तृतीय रहा। विजेता छात्राओं को निदेशक डा.सुनील आर्य ने पुरस्कृत किया। तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने आकर्षक ग्रीटिंग व रंगोली बनाई।
प्रधानाचार्य डा.के.पी.सिंह, प्रबंध समिति सदस्य किरण प्रधान, देवेंद्र शर्मा, मनोज नैन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज, गांवडी के श्री राजेश पायलट हाई स्कूल, बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज, बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में भी दीपोत्सव मनाया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here