चेयरमैन व ईओ और सभासदों ने ईदगाह की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया

0
216

ब्यूरो चीफ, अजय खत्री
जानसठ। ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज को लेकर सुन्नी व शिया समाज की ईदगाह और मस्जिदों पर पहुंचकर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। ईदगाह में हजारों की संख्या में अकीदत मंद ईद की नमाज अदा करते हैं, इसी क्रम के चलते चेयरमैन जानसठ डा.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, सभासद मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, ने हजरत मौलाना लुकमान नजीर अहमद कासमी व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी आशु मलिक सहित नगर के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर ईदगाह में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पंचायत जानसठ के चेयरमैन डा.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि ईदगाह सहित नगर की विभिन्न मस्जिदों के आस-पास सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पानी आपूर्ति की व्यवस्था के बाबत कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है। चेयरमैन जानसठ डा.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, हजरत मौलाना लुकमान नजीर अहमद कासमी, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी आशु मलिक, सभासद मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार नें जनता से संयुक्त रूप से अपील करते हुए कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार खुशनुमा माहौल में मनाए और कोई भी कार्य ऐसा ना करें जिससे किसी की भावना आहत होती हो। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डा.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, अहमद कासमी, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी आशु मलिक, सभासद मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, मौलाना सलमान, मोहम्मद रिजवान खालिद, नईम खां, बाबू अफजाल, तैयब, रईसुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here