चिरचिटा गांव में खाद गोदाम का मंत्री केपी मालिक ने किया लोकार्पण

0
363

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: चिरचिटा गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषक सेवा सहकारी समिति के 94 लाख की लागत से बने खाद गोदाम का वन पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक ने लोकार्पण किया।
इस अवसर पर हुए समारोह में मुख्य अतिथि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार व सहकारिता विभाग की कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लिए कारगर है। इन योजनाओं का किसान लाभ उठाकर उन्नति करें। उन्होंने कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से बचें तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान करें। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह ने कहा प्रदेश में ऋण वसूली में जनपद बागपत का प्रथम स्थान है।

जिसके लिए हमारे जागरूक किसान सराहना के पात्र है। उन्होंने सहकारी बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। योगेंद्र मलिक के संचालन में हुए समारोह में सहकारी बैंक उपाध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, सहायक निबंधक मोहसिन जमील, संचालक प्रदीप त्यागी, मदनपाल सिंह, अनिल मलिक, धनपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, संजू प्रधान, सतेंद्र प्रजापति, एमडी धर्मबीर सिंह, राजीव धामा, अरुण धामा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here