इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आईआईए भवन में किया गया सभा का आयोजन

0
214
  • उद्यमी और उनकी औद्योगिक इकाई की समस्याओ का निस्तारण करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा: जिलाधिकारी
  • उद्यम और उद्यमी सरकार की प्राथमिकताओ में से एक: जिलाधिकारी

मेरठ। सोमवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आईआईए भवन मेरठ में सभा का आयोजन किया गया। उद्यमियों द्वारा आयोजित सभा में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आईआईए की तरफ से नामित निवेशक उद्यमियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमियों द्वारा मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की नगर निगम एवं एनसीआरटीसी आरआरटीएस से संबंधित विविध समस्याओं जल निकासी, जर्जर सड़कें, लंबित पड़ी हुयी निर्माणाधीन सड़कें, गृहकर नियमानुकूल न होना तथा प्रदूषण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में उद्यमियों को आने वाली समस्या इत्यादि के संबंध में अवगत कराया गया, जिसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि उद्यमी और उनकी औद्योगिक इकाई की समस्याओं का निस्तारण करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्योग बंधुओ की सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुये निस्तारण किया जाये तथा यह भी निर्देशित किया कि यदि उद्योग बंधु नगर निगम से संबंधित शिकायत को आसानी से कर सके इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यम और उद्यमी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। अभी हाल ही में उ.प्र. सरकार द्वारा मनायी गयी ग्राउंण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में मेरठ के उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। मेरठ में उद्यमियों और उद्योगो के उत्थान हेतु प्रत्येक स्तर पर हरसंभव सहयोग किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा मोहकमपुर में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। मौके पर उद्योग बंधुओं द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त करते हुये कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मेरठ वी.के. कौषल, आईआईए अध्यक्ष सुमनेश अग्रवाल, आईआईए के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here