आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पुरातन छात्रों ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

0
295
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित एल्युमिनी कनेक्ट की श्रृंखला में पुरातन विद्यार्थियों ने छात्रों को प्रेरित किया।

एल्युमिनी कनेक्ट की श्रृंखला में कार्यशाला आयोजित

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित एल्युमिनी कनेक्ट की श्रृंखला में होटल मैनेजमेंट व स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट मे उद्यमिता मे जेंडर रोल के अवसर एक चुनौतियां विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। चोटीवाला रेस्त्रां ऋषिकेश में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर आसीन कनिका अग्रवाल व अपग्रेड बेंगलुरु में बीडीओ के पद पर कार्यरत राघव कौशिक ने वर्तमान छात्रों को इस कार्यशाला में ज्ञानवर्धन किया। कनिका ने आईआईएमटी से बीएचएमसीटी (2008-12) व राघव ने एमबीए (2020-21) में किया है।
कार्यशाला का शुभारंभ डॉ.सतीश कुमार कुमार एवं डॉ.निर्भय ने स्वागत शब्दों के साथ किया। कार्यशाला में उद्यमिता के क्षेत्र में सफल महिलाओं की यात्रा पर प्रकाश डाला। किस प्रकार महिलाओं ने उद्यमिता में अचार, पापड़, मसाले से आगे निकलते हुए तकनीक, वैज्ञानिक उपकरण, इंजीनियरिंग उपकरण, सॉफ्टवेयर हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भी झंडे गाडे है। महिलाएं दृढ निश्चय कर ले तो व्यावसायिकता व बाजारीकरण के इस दौर मे सफलतापूर्वक अपना स्थान बना सकती है।
पुरातन विद्यार्थियों ने वर्तमान छात्रों को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने और हर क्षेत्र में सफलता को छू लेने की क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रो को समय के साथ बदलने व हर नई जानकारी को समझने पर जोर दिया। बताया कि जानकारी का अभाव, क्षमता को आगे आने से रोकता है। उन्होंने छात्रों को यथासंभव ट्रेनिंग और प्लेसमेंट में सहयोग का आश्वासन दिया। कनिका अग्रवाल व राघव कौशिक ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया जहाँ उन्हें उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त हुई तथा सभी संसाधनों का उपयोग कर उन्होंने कारपोरेट जगत की हर गतिविधि पर नज़र रखते हुए खुद का विकास किया।
कार्यक्रम के समापन पर विभागाध्यक्षों डा.नितिन व डा.विनीत कौशिक ने पुरातन विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। एलुमिनी हेड पूजा शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आकांक्षा गुलाटी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here