भारत तिब्बत सहयोग मंच के 23वें स्थापना दिवस पर कराया गया महामृत्युंजय यज्ञ

0
236

मेरठ: गुरुवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर मेरठ जिले द्वारा महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा.सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अतिथि रविंद्र भड़ाना एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख डॉक्टर नीरज सिंघल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी आदेश त्यागी एवं उनकी अर्धांगनी रहे । कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री कमलजीत भड़ाना रहे। जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि 5 मई 1999 को भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश जी के द्वारा की गई। डा.नीरज सिंघल ने कहा कि महामृत्युंजय यज्ञ में आये सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि वह कैलाश मानसरोवर को धूर्त चीन के कब्जे से मुक्त कराने के लिये भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा चलाये जाने वाले जनजागरूकता अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डा.सन्दीप चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को भव्य आयोजन के लिये बधाई दी। प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं को भारत तिब्बत सहयोग मंच के 23 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और संगठन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी, नीरज करन सिंह, अभिषेक प्रधान, गोपाल सूदन, संजीव तेवतिया, आलोक शिशोदिया, शिवम प्रताप सिंह, पवन त्यागी, गौरव त्यागी, महिपाल भड़ाना, विक्रांत त्यागी, सतेंद्र कुमार, नीरज मेहंदीरत्ता, विनोद त्यागी, अनुज त्यागी , सतीश पाल, संभव जैन, प्रमोद कुमार, विक्रम भड़ाना, विनीत सैनी, रजत सैनी आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here