गंगा सभा पुष्पावती पूठ के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा में चढ़ाई दूध की धार, विश्व के कल्याण की कामना की

0
184

हापुड़। बहादुरगढ़ में गंगा सभा पुष्पावती पूठ के कार्यकर्ताओं ने आज मां गंगा में दूध की धार चढ़ा कर विश्व के कल्याण की कामना की। गंगा सभा के उपाध्यक्ष पंडित अमर चंद शर्मा ने गंगा मां का पूजन कराते हुए कहा कि मां गंगा हम सबकी आराध्या होने के साथ-साथ प्रत्यक्ष देवी हैं। इनसे किसी भी चीज को मांगने की आवश्यकता नहीं होती है,वरन यह हमें बिना मांगे ही सब कुछ प्रदान करती हैं।
उन्होंने बताया की पुष्पावती पूठ के घाट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके साथ साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर सुंदरीकरण व कांपलेक्स का कार्य प्रारंभ हो गया है जो बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। उन्होंने इस सब के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का धन्यवाद दिया ।
उन्होंने बताया कि इस सब में भारत भूषण गर्ग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होंने समय-समय पर हर स्थान पर पत्र लिखकर सार्वजनिक मंचों से इस विषय को उठाकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। वह पिछले 15 वर्षों से पूठ के घाट को गोद लेकर सेवा कार्य करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर मूलचंद आर्य, राहुल उपाध्याय, महेश केवट, विनोद लोधी, ओमा सिंह,कलवा भगत, कांति केवट, देवेंद्र शर्मा, यथार्थ भूषण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here