Monday, March 20, 2023

Rose Day Special : निखरी त्वचा के लिए घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 3 फेस पैक

Must read

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

मेरठ। पं. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के बी.एड़. विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया...

बिजवाड़ा से रणवीर बने संचालक

विकास बड़गुर्जर, ब्यूरो चीफ बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के संचालक मंडल का चुनाव शनिवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न...

Rose Day Special : हेल्दी और निखरी त्वचा के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों से भी फेस पैक बना सकते हैं। आइए जानें घर पर ये फेस पैक कैसे बना सकते हैं।
नई दिल्ली: गुलाब (Rose Day Special) को भले ही प्रेम का प्रतीक माना जाता हो, लेकिन क्या आप जानते हैं ये फूल (Rose) आपकी त्वचा के लिए भी लाभदायक है। इसकी सुंदरता और सुगंध के अलावा फूल अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेटरी गुणों के लिए भी जाना जाता है। आप इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। गुलाब के फूल में मौजूद विभिन्न प्रकार के विटामिन, मिनरल और ऑयल आपकी त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं हैं। आप हेल्दी त्वचा के लिए के लिए इससे कई तरह के फेस पैक (face packs) बना सकते हैं। आप शहद, कच्चे दूध और चंदन पाउडर का इस्तेमाल करके गुलाब से फेस पैक बना सकते हैं।
शहद और गुलाब का फेस पैक
इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, शहद और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले ताजे गुलाब की पंखुड़ियां लें और इन्हें अच्छी तरह धो लें। इन्हें थोड़े से गुलाब जल में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। फिर भीगी हुई पंखुड़ियों और गुलाब जल को मिलाकर एक महीन पेस्ट बना लें। एक बार जब ये तैयार हो जाए तो इसे बाहर निकालें और 3 बड़े चम्मच शहद डालें। एक साथ मिलाएं और मिश्रण को 20-30 मिनट के लिए फ्रीज करके ठंडा कर लें। इस फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
चंदन पाउडर और गुलाब का फेस पैक
इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, चंदन पाउडर और कच्चे दूध की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले 2 ताजे गुलाबों की पंखुड़ियां लें और इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में 1-2 चम्मच चंदन पाउडर और आवश्यकतानुसार कच्चा दूध मिलाएं। फेस पैक तैयार करने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे तब तक लगा रहने दें जब तक कि ये पूरी तरह से सूख न जाए। इसके बाद इसे धो लें।
एलोवेरा और गुलाब का फेस पैक
इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, एलोवेरा जेल और गुलाब जल की जरूरत होगी। 2 ताजे गुलाबों की पंखुड़ियों को मसल लें। इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा है, तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद पानी से धो लें। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।

 

Latest News