Tuesday, November 28, 2023

जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली का किया शुभारंभ

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

कासगंज: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बी.ए.वी इंटर कॉलेज कासगंज से वृह्द मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता रैली बीएवी इंटर कालेज से शुरू होकर सोरों गेट, अम्बेडकर पार्क, मैन बाजार, बारहद्वारी, गांधी मूर्ति, लक्ष्मीगंज, रोडवेज बस स्टैण्ड, सरकुलर रोड, बिलराम गेट चौराहा से होते हुये नगर पालिका परिषद सोरों गेट पर समाप्त हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा, महिलायें तथा अर्ह मतदाता, सूची में नाम शामिल कराने के लिये 30 नवम्बर 2021 तक अवश्य आवेदन कर दें। गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्प लाइन एप की सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कोई भी अर्ह मतदाता, सूची में नाम सम्मिलित कराने से वंचित नहीं रहना चाहिये। महिलाओं और युवाओं का नाम सूची में शामिल करने हेतु उन्हें अवश्य जागरूक किया जाये। मतदाताओं की सुविधा हेतु 13, 21 तथा 27 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। समस्त बीएलओ अपने पोलिंग बूथ पर बैठकर आवेदन फार्म जमा करेंगे। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, नाम हटाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा किसी नाम को दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराने हेतु फार्म-8 ए भरा जायेगा।
मतदाता जागरूकता रैली में कासगंज के सूरजप्रसाद डागा इंटर कालेज, द्रोपदी देवी जाजू इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीगणेश इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, जयंत गुप्ता एवं विभिन्न कालेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकायें व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News