Wednesday, January 22, 2025

आजादी की जंग मे सरदार पटेल से महान उनके समकालीन दूसरा कोई नहीं:डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन

Must read

  • लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती “राष्ट्रीय एकता दिवस” वेंक्टेश्वरा में एकता दौड़,निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता,मैत्री क्रिकेट मैच,एकता रैली समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन
  • आजाद भारत की अलग-अलग बटी हुई 562 रियासतो को “एक राष्ट्र-एक ध्वज” तिरंगे के नीचे एकीकृत करने का वैश्विक कारनामा लौहपुरूष के अलावा कोई कर ही नहीं सकता था:डा.राजीव त्यागी
  • सरदार पटेल की दृढ़ता, अनुशासन एवं उनका चरित्र अनुकरणीय: प्रो.पी.के.भारती, कुलपति

मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर मैत्री क्रिकेट मैच,निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता एकता रैली/दौड़ “अखण्ड भारत” विषय पर सेमीनार समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को संस्थान प्रबन्धन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के पटेल सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि,प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी,कुलपति प्रो.पी.के.भारती,कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे,निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल,परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

आजादी की जंग मे सरदार पटेल से महान उनके समकालीन दूसरा कोई नहीं:डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि बाते चाहे आजादी की जंग की हो या आजाद भारत की, लौहपुरूष सरदार पटेल ने जहां आजादी के लिए अंग्रेजो को खदेड़ने का काम किया, वही दूसरी ओर 562 टुकड़ों में बंटे देश को एकीकृत कर तिरंगे के नीचे लाकर खड़ा कर दिया। उनकी दृढ़ निश्चयता,अनुशासन एवं चरित्र उन्हे सबसे महान एवं सर्वश्रेष्ठ बनाता है। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कहा कि यदि भारत का युवा सरदार पटेल के आदर्शो को आत्मसात कर ले,तो भारत को फिर से विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। आज तक हम सभी उनके आदर्शों एंव सिद्धान्तो पर चलने की शपथ एवं संकल्प लेते है।
अखण्ड भारत सेमीनार को कुलपति डा.पी.के.भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे,निदेशक विम्स बिग्रेडियर डा.सतीश अग्रवाल,परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद आयोजित दस ओवर के मैत्री क्रिकेट मैच,एकता दौड़,निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान प्रबन्धन ने सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.के.कालिया, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स सलाहकार डा.आर.एन.सिंह,डा.एना ऐरिक ब्राउन,विकास कौशिक,अरूण गोस्वामी,डा.संजय तिवारी,प्रदीप कुमार,डा.अनिल जयसवाल,संदीप भान,विपुल त्यागी,अभिनव राणा,विश्वास त्यागी,मीडिया प्रभारी,विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन अंजलि शर्मा ने किया।