Thursday, January 23, 2025

T20 World Cup 2021, IND VS AUS: रोहित शर्मा को मिली कप्तानी, विराट कोहली कर रहे फील्डिंग

Must read

T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भारत की पहले गेंदबाजी. एरॉन फिंच के नाम रहा टॉस,रोहित शर्मा के हाथों में कमान
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी का न्योता मिला है। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। बड़ी खबर ये है कि विराट कोहली को आराम दिया गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कप्तान कोहली फ्लॉप रहे थे। आईपीएल 2021 का दुबई लेग भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद भारतीय कप्तान ने आराम करने का फैसला लिया।
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि उनका लक्ष्य इस मैच में छठा गेंदबाजी विकल्प तलाशना है। रोहित ने कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और स्कोर बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। हम इस मैच में छठे गेंदबाजी विकल्प को तलाशेंगे। बैटिंग ऑर्डर में भी हम विकल्प तलाश करेंगे। आज सभी प्रयोग किए जाएंगे। हार्दिक पंड्या ने अबतक गेंदबाजी नहीं की है लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे पास बेहतरीन पांच गेंदबाज हैं लेकिन छठे विकल्प की भी जरूरत पड़ती है।’
दूसरे वॉर्मअप मैच में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
दूसरे वॉर्मअप मैच में रोहित शर्मा तो खेल ही रहे हैं लेकिन उनके साथ-साथ रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलेगा। ये चारों खिलाड़ी पहले वॉर्मअप मैच में नहीं खेले थे। इस मुकाबले में केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार भी खेलेंगे। केएल राहुल ने तो पहले मैच में अपनी कमाल की बल्लेबाजी दिखाई थी लेकिन पंड्या, सूर्यकुमार और भुवी की फॉर्म पर अब भी सवाल है।
ऑस्ट्रेलिया के सामने भी हैं सवाल
न्यूजीलैंड को पहले वॉर्मअप मैच में हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भी कई गंभीर सवाल हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात डेविड वॉर्नर की फॉर्म है जो आईपीएल 2021 में फ्लॉप होने के बाद वॉर्मअप मैच में भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उनके अलावा मार्कस स्टोयनिस की फिटनेस भी ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जांचना चाहेगा। मैथ्यू वेड की फॉर्म भी कुछ खास नहीं है और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं।