Friday, January 24, 2025

प्रमुख समाज सेवी गजेंद्र सिंह कुंडू को किया सम्मानित

Must read

बागपत। तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख समाज सेवी एवं हिन्द अमन सिक्योरिटी एंड कंसलटेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर गजेंद्र सिंह कुंडू एडवोकेट के समाजसेवी कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद तंवर व उनकी पूरी टीम ने उनका पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। गजेंद्र सिंह कुंडू हमेशा सामाजिक गतिविधियों में आगे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शहीद दिवस पर रक्तदान किया था। इसके अलावा एक स्कूल में बच्चों की पानी की व्यवस्था के लिए उन्होंने लगभग 29 हजार रुपये की कीमत से वाटर कूलर लगवाया था। इसके अलावा वह हर साल 2 गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए उनकी फीस भरते हैं। इसके अतिरिक्त वह जिला जाट सभा बागपत के सक्रिय सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं।