- प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष जनपद बागपत का लक्ष्य 1463392 पौध रोपण
- 5 जुलाई को जनपद बागपत में 1045209 पौधे किए जाएंगे रोपित
- वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा
- संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष करें वृक्षारोपण
बागपत। शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण जनपद नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी.आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य मिला हुआ है,जिसमें जनपद बागपत में 1463392 पौधे रोपित किए जाने हैं। जिससे धरती को हरा श्रृंगार के रूप में सजाया जाएगा। उन्होंने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है जिसमें 1 जुलाई से 7 जुलाई तक यह अभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा। जिसमें 5 जुलाई को जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है उन सभी की जियो टैगिंग की जाए। कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं, कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें।
2022 में उ.प्र.प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित 35 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष बागपत जनपद का लक्ष्य 1463392 पौध रोपण का है। जिसमे 24 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (614460), वन विभाग (289926), कृषि विभाग (115920), उधान विभाग (76272), राजस्व विभाग (68880), पंचायती राज्य विभाग (68880), रेलवे विभाग (36220), पर्यावरण विभाग (32214), उच्च शिक्षा (22540), नगर विकास विभाग (20020) शामिल है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं। यह अभियान जनपद में 5 जुलाई, 6 जुलाई, 7 जुलाई और 15 जुलाई को किया जाएगा जिसमें 5 जुलाई को 1045209 पौधे लगाए जाएंगे, 6 जुलाई को 104612, 7 जुलाई को 104612 तथा 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 208959 पौधे लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाए। सभी अधिकारी अपनी अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा जो भी काम करें पूरे मन के साथ करें।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को जनपद में नगर वन/नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, ललकड़ी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है तथा मिटटी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अतः एनसीआर क्षेत्र में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करे।
नोडल अधिकारी ने कहा सरकारी अधिकारी, कर्मचारी स्वयं भी पौधा अवश्य लगाएं। इसमें आपका योगदान होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की कॉफी टेबल बनाई जाए, स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि 5 किलोमीटर की सड़क पर कलरफुल पौधे दोनों साइडों में लगाई जाए जिससे कि आने वाले समय में लोग याद करें और उस सड़क पर जाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ, परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत सहित आदि विभाग सम्मिलित रहे।