हापुड़। भारतीय जनता दल ने अग्निपथ योजना के विरोध में ज्ञापन दिया। योजना को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरि ने कहा कि सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है। इससे न तो युवाओं का वर्तमान और न ही भविष्य उज्जवल हो सकता है। सरकार इस योजना को वापस लें। उन्होंने कहा कि आज सरकार की इस योजना से युवाओं में आक्रोश है, युवाओं की समस्या को समझने के बाद सरकार निर्णय करें।
गुड्डू शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले सप्ताह फौज में अग्निवीरों की भर्ती की नई योजना लेकर आई है। जिससे देश के नौजवान फौज में भर्ती किए जाएंगे। 4 साल बाद केवल 25 प्रतिशत युवाओं को रखकर बाकियों को निकाल दिया जाएगा। सरकार को तुरंत इस योजना को वापस लेना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने जो प्रेस वार्ता करके कहां कि किसी भी सूरत में यह योजना वापस नहीं ली जाएगी। यह देश के 17 साल से लेकर 26 साल के बीच में जो 26 करोड़ नौजवान हैं उनको सीधा चैलेंज है। सेना प्रमुखों को यह समझना चाहिए कि देश में आज बेरोजगारी भयंकर रूप धारण कर चुकी है। इसलिए पिछले 4 साल से जो भर्तियां रुकी हुई है उनको तुरंत किया जाए। जिन युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर मिलना है उनके अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किए जाएं। जिन युवाओं ने लिखित परीक्षा दे रखी है उनके परिणाम तुरंत घोषित किए जाएं।
बिरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार की इस योजना पर सवाल उठाए। कहा यह केवल सेना में जाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे युवाओं को छलने जैसा है। मात्र चार वर्ष के लिए सेना में नौकरी करने के बाद युवा कहां जाएंगे। अन्य नौकरी में प्राथमिकता देने की बात तो कही जा रही है लेकिन सरकार अब तक किसी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकी है। युवाओं के बारे में सरकार को सोचना चाहिए। सेना भर्ती को लेकर युवकों में अलग ही उत्साह रहता है।
कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र में सेना भर्ती में अग्निपथ योजना को समाप्त करने, सेना भर्ती की प्रक्रिया पूर्ववत कायम रखने, लाखों बेरोजगारों को नौकरियों में भर्ती की जाय। जब तक नौकरी नहीं मिलती बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।
इस दौरान राजेश गिरि, बिरेन्द्र सिंह, गुड्डू शुक्ला, मधु शर्मा, सुनीता अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved