Friday, January 24, 2025

सीएचसी बागपत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का किया शुभारंभ

Must read

  • आशा घर-घर जाएंगी ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराएंगी

बागपत। 1 जून 2022 से 15 जून 2022 तक जनपद में सधन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत पर फीता काटकर किया। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में 0 से 5 साल के बच्चों को ओआरएस और जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा और आशा घर-घर के दरवाजे पर पहुंचकर ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराएंगी और बनाने की विधि भी समझाएंगी, जिससे कि बच्चे के माता-पिता अपने बच्चों को ओआरएस को घोल दे सके ।
एएनएम द्वारा अति कुपोषित बच्चों की भी जांच की जाएगी जिलाधिकारी के निर्देश है कि, वर्षा का समय आने वाला है। उसको दृष्टिगत रखते हुए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा जनपद में स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से चलाएं। इसमें कोई भी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अति कुपोषित बच्चों पर दे विशेष ध्यान और जीरो से 5 साल के प्रत्येक बच्चे को ओ आर एस का पैकेट उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुजवीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत अधीक्षक डा.विभास राजपूत सहित आदि स्टाफ उपस्थित रहा।