Friday, January 24, 2025

पदक विजेता इलमचंद को किया सम्मानित

Must read

बिनौली: रंछाड़ गांव के वयोवृद्ध एथलीट इलमचंद तोमर को नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने पर कैनरा बैंक अधिकारियों ने सम्मानित किया।
चेन्नई में गत माह हुई मास्टर एथलेटिक्स मीट की स्पर्धाओं में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 87 वर्षीय एथलीट इलमचंद ने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे। बुधवार को वे अपने घर पहुंचे। कैनरा बैंक रंछाड़ शाखा प्रबंधक संजीव कुमार अपने सहयोगी स्टाफ के साथ उनके घर पहुंचे तथा उन्हें स्मृति चिंह व बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक प्रबंधक विपिन कुमार, सुनील मलिक, एसआई ओमवीर तोमर, अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे।