Friday, January 24, 2025

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई देवी-देवताओं की शोभायात्रा

Must read

बागपत। नगर के ठाकुरद्वारा स्थित श्री राधा कृष्ण दामोदर चंद महाराज मंदिर से बुधवार को देवी-देवताओं की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में प्रसिद्ध बैंड बाजे व भजन कीर्तन-मंडली थी जो भगवान का गुणगान करते हुए चल रही थी। श्रद्धालु शोभायात्रा के आगे धार्मिक भजनों की धुनों पर नाचते-कूदते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा मंदिर से शुरू हुई और उसके बाद यमुना रोड, पक्का घाट, कोर्ट रोड, बड़ा बाजार आदि स्थानों से होते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। यहां पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णानंद शास्त्री, पंडित सोमदत्त शास्त्री, अवधेश पंडित, अनिल पंडित व विष्णु पंडित समेत 11 ब्राह्मणों ने देवी-देवताओं की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई और मूर्तियों को मंदिर में स्थापित कराया। ठाकुरद्वारा मंदिर में बगलामुखी, पंचमुखी हनुमान, महाकाली व शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित की गई, जबकि संकट मोचन हनुमान मंदिर में गणेश जी व खाटूश्याम जी की प्रतिमाओं को स्थापित कराया गया।
समाजसेवी लोगों द्वारा जगह-जगह मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई और राहगीरों को पानी पिलाया गया। उसके बाद मंदिर में विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कपिल गुप्ता, सतीश गुप्ता, अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, हेमंत गुप्ता, विनित गुप्ता, दीपक गुप्ता पैट्रोल पंप वाले, बलराम गुप्ता, अजय गुप्ता, अमित चंदोरिया, ललित माधव दास गोपाल आदि मौजूद थे।