Friday, January 24, 2025

राकेश टिकैत पर स्याही फेंकना दुर्भाग्यपूर्ण

Must read

बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
बैठक में युवा रालोद पूर्व प्रांतीय महामंत्री अमित सोलंकी ने कहा राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए। डा.अनिल आर्य ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। किसान विरोधी ताकतों के इशारे पर यह निंदनीय घटना हुई है। उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जिससे षड्यंत्र करने वालो का पता चल सके। कुणाल आर्य के संचालन में हुई बैठक में अभिलाष तोमर एडवोकेट, डा.सुनील आर्य, मनीष प्रधान, चंद्रवीर सिंह, ओमपाल सिंह, बलराज सिंह, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।